प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह है। इसे जनहितैषी निर्णय बताते हुए बुधवार देर शाम करीब 7:30 बजे नगर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया और अपील की गई है।