मुरैना के देवगढ़ में रविवार को 20 वर्षीय युवक शिब्बू की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई।वह खेत से मवेशियों का चारा सिर पर रखकर घर लौट रहा था।गांव से कुछ दूरी पर पोटली लाइन से टकराई और युवक जमीन पर गिर पड़ा।ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरूकर दी है।