बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला अहिरटोला का रहने वाला 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र चम्पालाल बरी बाईपास पर काम करता है। वहीं जनपद कासगंज थाना सोरों क्षेत्र के मानपुर नगरिया की रहने वाली किन्नर सिल्पी बरी बाईपास पर रहती है। बरी बाईपास पर अर्जुन व सिल्पी की कहासुनी हो गई । जिस पर दोनों लोगों में मारपीट हो गई। जिसमें अर्जुन घायल हो गया ।