दरअसल थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव नदी में तैरता हुआ मिला है। मृतक की पहचान पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के काबूलपुर गांव के रहने वाले बाबूराम के रूप में हुई है। पोस्टमार्डम हाउस पर परिवार के लोगों ने पहुंचकर उनकी पहचान की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 13 अगस्त की सुबह वह घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है।