बीदासर। निकटवर्ती गांव सोनियासर शिवदानसिह में शुक्रवार रात्रि करीब नौ बजे शुरू हुए बालाजी महाराज के जागरण में सांगलिया धाम के पीठाधीश्वर का भव्य स्वागत हुआ व इस अवसर पर 551 पौधे वितरीत किए गये। जानकारी के अनुसार सोनियासर शिवदानसिंह में ईंयारा रोड पर बालाजी महाराज का विशाल जागरण का आयोजन हुआ।