किला परिसर में महाराज अरुण आदित्य गुरुदेव का जन्मदिन उत्सव मनाया गया जन्मदिन उत्सव को लेकर दतिया राज परिवार में विवाद गहरा गया है जन्म उत्सव को लेकर महराज गोविंद सिंह ने टिप्पणी की है उन्होंने कहा कि हमारे राजतिलक को लेकर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने टिप्पणी की थी औऱ समारोह को असंवैधानिक बताया था जबकि अब मैं खुद अपने भतीजे का जन्मदिन मना रहे हैं.