बड़वानी शहर के कुक्षी बायपास पर स्थित रुक्मणी स्कूल के पास बड़वानी की ओर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई वहीं इस घटना से चपेट में आई एक ठेलागाड़ी ओर मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत में ठेलेगाड़ी लेकर जा रही महिला के घायल होने की जानकारी मिली है वहीं इस दौरान बस रोड से नीचे उतरी पलटते हुए बची प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस का चालक परिचालक