पुलिस मुख्यालय, भोपाल के ऑपरेशन FAST के तहत चलाए गए एक विशेष अभियान में मोहगांव पुलिस ने एक फर्जी सिम एजेंट को आज शुक्रवार की रात 8 बजे गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेंद्र गोलिया के रूप में हुई है, जो मंडला जिले के लिंगा माल थाने का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महेंद्र अपने POS (प्वाइंट ऑफ सेल) कोड और एजेंट आईडी का गलत इस्तेमाल कर रहा था