रतनगढ कस्बे में प्रति वर्ष नवरात्रा में भव्य रामलीला का मंचन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को कस्बे के पण्डितपुर में होने वाली नवज्योति पण्डितपुर रामलीला के ध्वज की स्थापना की गई। रामलीला कमेटी के संयोजक अरविंद इन्दोरिया ने बताया कि रामलीला का मंचन 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।