भीलवाड़ा जिले के गाडरमाला निवासी सर्राफा व्यापारी खूबचंद सोनी की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में सोमवार को सर्राफा संघ व सर्व व्यापार मंडल निंबाहेड़ा ने एसडीएम विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा। व्यापारी संगठनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।