उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का गुरुवार दोपहर 12 बजे बयान समाने आया है जहाँ उन्होंने कहा कि -ये जो विरोधी पार्टियां है जिन्हें एनडी गठबंधन कहा जाता है, ये भारतीय संस्क्रति के विरोधी है,सनातन के विरोधी है, हिंदू के विरोधी है, हिन्दू के देवी देवताओं के विरोधी है। ये क्या न करले थोड़ा है, किस सीमा तक चले जाए बहुत थोड़ा है।