बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को ग्रुप लोन माफ़ करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियां जबरन लोन थमाकर किस्त वसूली के नाम पर प्रताड़ित करती हैं और गाय-बकरी व जेवर जब्त कर लेती हैं। करीब दो घंटे बाद प्रशासन द्वारा समझा बुझाकर आवागमन बहाल करवाया गया।