करौली के प्रसिद्ध पांचना बांध से दो गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी की निकासी की जा रही है।रविवार सुबह 8:00 बजे पानी की निकासी शुरू की गई।बांध का जलस्तर 258.50 मीटर तक पहुंच गया। बांध की अधिकतम क्षमता 258.62 मीटर है। लगातार बारिश के कारण दो गेट एक-एक फीट खोलकर 2650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।इस मानसून सत्र में यह सातवीं बार पानी की निकासी की जा रही है।