रविवार सुबह 9 बजे से ही बरेठा घाट क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से संकरी सड़क के कारण यहां भारी वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही थीं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। अब प्रशासन ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए तेजी से चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया है।