प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है। ग्राम गौरा निवासी करीब 45 वर्षीय सुभाषो टेकाम की बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब सुभाषो रात के अंधेरे में अपने घर पर थी । हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिससे का घर टूट गया और सुभाषो की दर्दनाक मौत हो गई।