राउमावि लामगरा में 69 वीं जिला स्तरीय खो-खो(17 व 19 वर्ष) छात्र प्रतियोगिता सोमवार दोपहर 12 बजे संपन्न हुई।19 वर्ष आयु वर्ग में लामगरा ने खिताब जीता,सदापुर उपविजेता रही।17 वर्ष आयु वर्ग में धून्धरी विजेता व बड़गांव उपविजेता रही।समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कुल 468 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया।