मनिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आजमपुर गोला घाट में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने मनिहारी थान क्षेत्र के मिलिक पोखर कन्ना निवासी रंजीत यादव को मौके से गिरफ्तार किया।इस संबंध में सहायक थाना अध्यक्ष राजकुमार ने रविवार 10 बजे बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ63.500लीटर देशी एवं विदेशी शराब एवं आईओएक बाइक भी जप्त किया