हमीरवास थाने के चाँदगोठी निवासी दिमागी हालात से कमजोर 12वीं कक्षा के एक किशोर छात्र के घर से लापता होने के बाद किशोर का शव गांव चांदगोठी में स्थित अम्बेडकर भवन में बने पानी के कुण्ड में मिला है। वहीं इस प्रकार से किशोर से शव मिलने का लेकर गांव में शोक की लहर दोड़ गई।ज्ञात रहे कि किशोर छात्र प्रदीप मेघवाल 29 जुलाई को चांदगोठी से लापता हो गये थे।