32 वर्षों से गांव का माहौल खराब कर रही महिला समनापुर के ग्रामीणों ने परेशान होकर पुलिस और कलेक्टर से की तत्काल कार्रवाई की मांग सात अक्टूबर मंगलवार को शाम करीब चार बजे ग्राम समनापुर की महिला, पुरूष बीजाडांडी थाना पहुंचे। बीजाडांडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम समनापुर में एक महिला के असामाजिक आचरण से परेशान होकर पूरे गांव ने एकजुटता दिखाते हुए थाने में लिखित शिकाय