विधायक नूरपुर रणबीर सिंह निक्का ने सोमवार 2 बजे बरंडा एयर पक्का टियाला सड़क मैग जे सुधारीकरण के लिए लगभग 33 लाख रुपये की राशि मंजूर होने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी थी और इसका सुधारीकरण बहुत आवश्यक था।इससे सड़क की सूरत सुधर जाएगी।वहीं उन्होंने पक्का टियाला में 10 लाख की राशि नाले के चेनेलाइज करने की मंजूरी दी।