रैपुरा के भौंरी बनसुख का पुरवा में बीती 13 अगस्त 2025 को मवेशी बांधने को लेकर दबंगों ने मुन्ना,मैकी,अर्जुन और गुड्डा के साथ मारपीट की है। जिसकी तहरीर पीड़ितों ने रैपुरा थाने में दी है,पर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित आज बुधवार की दोपहर 12:30 बजे 6वीं बार फिर डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।