लापता बेटी को तलाश करने की गुहार लगाते हुए फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने बुधवार की दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बताया कि बीते दिनों उन्हीं के गांव के एक युवक ने उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला—फुसला कर कहीं लेकर चला गया, इसके बाद आरोपी युवक द्वारा फेसबुक पर उनकी बेटी से शादी किया हुआ फोटो अपलोड किया।