राजघाट टिटही गांव में नशेड़ी पति के प्रताड़ना से तंग होकर महिला सीता देवी सोमवार की दोपहर 12 बजे थाना पहुंची। जहां उन्होंने पुलिस को बताई कि उसका पति सोनू यादव नशे के आदी हो चुके हैं। नित्य शराब के नशे में धुत होकर घर आता हैं। जब वह विरोध करते हैं तो उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता हैं। जिससे वह परेशान हो गई है। पुलिस शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है।