गुरुवार को 8:00 बजे से 10:00 बजे तक भारी बारिश होने के कारण बरियारपुर प्रखंड के बाढ़ पीड़ित परिवारों की परेशानी बढाई। वही पीड़ित परिवार प्रेम कुमार ने बताएं कि एक तो गंगा मैया उफान पर है तो दूसरी ओर इंद्र भगवान भी अपनी ओर से वर्षा कर हम लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दिए हैं। इस परिस्थिति में हम लोग की जानवर को रखना मुसीबत बन गया है।