परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुरा पंचायत में छोटा रिंग बांध व टीला को ओवर टॉप कर गंगा का पानी दो दर्जन परिवारों वाला गांव जलमग्न कर चुका है. तेमथा करारी, जोरावरपुर, दरियापुर भेलवा,सौढ उत्तरी,भरसों, सलारपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर घरों के अंदर प्रवेश कर चुका है। परंतु सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है।