विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा *दिव्यांशी काण्वे* जिसने स्कूल रैंक वन, जोनल रैंक वन, स्टेट रैंक वन ,और नेशनल रैंक वन प्राप्त कर दिखाया है। यह विद्यालय के लिए एक गौरव का विषय है। दिव्यांशी की इस उपलब्धि के लिए आईटीएससी के द्वारा स्वर्ण पदक, 50000 का चेक , एक लैपटॉप और प्रमाण पत्र से नवाजा गया।