पातेपुर के बाजीतपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण शनिवार की देर रात 9 बजे के करीब धमका के साथ तार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।आग लगने से हाई वोल्टेज तार गलकर गिर गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के सूचना के बाद भी लाइन नहीं काटा गया। इससे काफी देर तक धमका होता रहा जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया।