खेल महोत्सव मे गोला फेक, नारियल फेक, मटकी फोड़, ऊंची कूद, रस्सी कूद, बिस्किट गेम, कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के मटकी फोड़ में ग्राम पंचायत दर्रा की सरपंच पूजा ठाकुर, रंगोली प्रतियोगिता में तामेश्वरी एवं नारियल फेक में भारत मंडावी अव्वल रहे। इस खेल में सभी विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।