पदमा ओपी थाना क्षेत्र से बीते गुरुवार संध्या 8 बजे पदमा ओपी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक जे एच 02 बी क्यू 3194 को चोरी के आटे के साथ जब्त किया गया। ट्रक के साथ चालक सह मालिक सरैया निवासी केदार यादव पिता शंकर यादव को भी गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त केदार यादव ने पुलिस को दिए बयान मैं बताया है कि गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली थी।