आलीराजपुर नगर मे देववंशीय मालवीय लोहार, सुतार समाज के नवयुवक मंडल का गठन रामजनकी मन्दिर, झण्डा चौक पर रविवार रात्रि 9:00 बजे सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी पदाधिकारियों का चयन सभी समाजजनो की उपस्थिति में किया गया। संरक्षक धीरज गौराना, हिमेश गौराना, मनोज गौराना, आजाद भाटोद्रा, देवेंद्र भातोद्रा, नरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा,आदि को दायित्व सोपा गया।