एमएलके पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर संकल्प बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल ने की तथा जिला संघ चालक अभिमन्यु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्वी उ.प्र.) के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया।