कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची पटना मुख्य मार्ग के एनएच 20 पर स्थित कोडरमा घाटी में गुरुवार दोपहर 2 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार चालक व उपचालक दोनों बाल-बाल बचे। मामले की जानकारी देते हुए ट्रक चालक खोखा दास ने बताया कि वे लोग उक्त ट्रक (डब्लू बी 25 जी 2657) में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से डाभ लोड कर पटना (बिहार) जा रहे थे।