जावरा शनिवार दिनांक 23 अगस्त को दोपहर 1:00 जब से स्मार्ट मीटर लगा तभी से बिजली बिलों में ज्यादा राशि के बिल थमाने की गड़बड़ी सामने आ रही है। पखवाड़े भर पहले निराकरण की मांग की थी 1200 आवेदन दिए थे लेकिन सभी का निराकरण नहीं हुआ, ऊपर से सरवर बंद चल रहा है यह बात अधिकारी कर रहे हैं। प्राइवेट कियोस्क पर तो बिल भरे जा रहे हैं बिल राशि जमा करके रसीद दे रहे हैं।