बारिश से रामनगर भंडारपानी, हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग, गर्जिया बेतालघाट खैरना व भंडारपानी बोहराकोट राज्यमार्ग बंद हैं। इसके अलावा तल्लीपाली मल्लीपाली, बसगांव जनौली सकदीना, झूतियाकांडा मोटर मार्ग, पटोड़ी-जोशीखोला ग्रामीण मार्ग बंद हैं। जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र से शुक्रवार छह बजे यह जानकारी मिली।