गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में एक कैब और स्कूटी की टक्कर हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार महिला ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। महिला ने कैब चालक की हेलमेट से पिटाई की और हेलमेट मारकर कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना पांच दिन पुरानी है और किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।