टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया नदी में बाइक धोने के दौरान अचानक आई बाढ़ में बहकर लापता हुए युवक का घटना के 15 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के बाद से पूरे रात भर जेनरेटर और ट्यूब लाईट लगाकर परिजनों और ग्रामीणों ने लापता युवक के खोजबीन का प्रयास किया,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि सोमवार को सुबह 9:30 बजे ग्रामीणों ने नदी से युवक के साथ बहें