कुुमाऊ गढ़वाल को जोड़ने वाला सराईखेत-घन्याल-उफरेखाल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घन्याल में सांकेतिक प्रदर्शन किया।तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।मंगलवार 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि मोटर मार्ग के जर्जर होने से यात्री तथा वाहन चालक परेशान हैं।