नगर पंचायत कोरांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर बाद 2 बजे से लेकर 4 बजे तक कोराव के युवाओं के द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में डीजे पर देशभक्ति गीत भी बज रहे थे। देश भक्ति गीतों पर युवा थिरकते नजर आए। युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर स्वतंत्रता दिवस का जहां जश्न मनाया वहीं तिरंगा यात्रा को पूरे बाजार में घुमाया गया।