बिकास खंड फतेहपुर क़ी पंचायत हडवाल में बारिश कारण जर्जर हुई पशुशाला के गिरने का खतरा बन आया है. जिस कारण पशुपालक को काफ़ी परेशान है.. इसी बिषय पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे प्रभाबित पशुपालक हरदीप सिंह ने बताया उनकी पशुशाला बारिश के चलते जर्जर हो चुकी है है जोकि कभी भी गिर सकती है. उन्होने शासन व प्रशासन से राहत को अपील क़ी है.