राघोगढ़ ब्लॉक के बिदोरिया गांव में दो पक्षो में रास्ते के विवाद को प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से सुलझाया है। 6 सितंबर को राघोगढ़ एसडीएम ने बताया, गुना कलेक्टर के नवाचार मोबाइल कोर्ट के माध्यम से बिदोरिया गांव में प्रताप सिंह मीना ने रस्ता निराकरण का आवेदन दिया था। मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी पटवारी कोटवार पंचायत की टीम ने सहमति से सुलझाया।