बुधवार की शाम करीब गोह थाना क्षेत्र के पुनदौल मंदिर के समीप पिकप की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों के मौत के बाद गोह चौक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर आगजनी की। गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे तक गोह-गयाजी मुख्य पथ जाम रहा, तथा आगजनी की गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची तब जाकर हालात पर काबू पाया गया।