मांगरोल नगर के छोटा बाजार में शिवजी मंदिर के पास एक आवास पर लाल मुंह के बंदर आफस में लड गये झगड़े में एक शिशु वानर बुरी तरह घायल हो गया। समाजसेवी लकी लखारा गोविंद लखारा बिन्नू गौतम आदि शिशु वानर को पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद वानर को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पशु पक्षी अस्पताल बडा बावड़ी भेज दिया गया।