कटोरिया पुलिस ने रविवार शाम को थाना क्षेत्र के सरवरिया जंगल में पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव निवासी सत्यम कुमार के रूप में की गयी। पुलिस शव को पेड़ से उतरवाकर रविवार देर शाम करीब 8 बजे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। सत्यम बीते रविवार को घर से गुस्साकर निकला था।