कुशीनगर में खेतों की मिट्टी तो सोना उगाती है, लेकिन उसे उगाने वाला किसान खाद के लिए जूझ रहा है। रामकोला थाने के कुसम्हा समिति पर सोमवार को यूरिया खाद को लेकर ऐसा बवाल मचा कि समिति परिसर ही रणभूमि बन गया। खाद लेने पहुंचे किसानों की लंबी लाइन में पहले धक्का-मुक्की हुई। फिर देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता हैं मारपीट हुई।