मंगलवार को 6 बजे कोल्हुई थानाक्षेत्र के सोनपिपरी गांव में एक व्यति के घर के पीछे चितंग साँप निकलने से दहसत फैल गयी।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दिया।गांव में पहुँची वन विभाग की टीम चितंग को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी ।फारेस्टर जितेंद कुमार ने बताया कि चितंग का को घने जंगल मे छोड़ दिया गया है।