*निगम अमले की कार्रवाई : बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए, 4 लाख की वसूली* नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा बकायादारों से जलकर की वसूली हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खानशाहवली क्षेत्र में निगम अमले ने सख्त कार्रवाई करते हुए बकायादारों के नल कनेक्शन काटे तथा लगभग 4 लाख रुपये की वसूली की गई। आज की कार्रवाई में प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री प्र