खबर का असर कायमनगर उर्दू विद्यालय के पास का कचरा NHI ने कराया साफ स्थानीय लोगों की शिकायत और खबर सामने आने के बाद NHI की टीम हरकत में आई और जेसीबी मशीन से कचरे को हटवाया। बुधवार शाम करीब 4 बजे साफ-सफाई शुरू हुआ, जिसकी तस्वीर और वीडियो स्थानीय लोगों ने साझा कि।