शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी दो माह पूर्व लापत हुई किशोरी को पुलिस ने सिलवासा से दस्तयाब कर लिया है।जिसे पुलिस आज 27 अगस्त की दोपहर 3 बजे किशोरी को अपने साथ लेकर पुलिस थाना पहुची।कल 28 अगस्त को पुलिस न्यायालय में 164 के तहत किशोरी का बयान दर्ज कराएगी।पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है जिसके साथ किशोरी सिलबासा मे रह रही थी।