बहुचर्चित गग्गी हत्याकांड में पंजाब पुलिस द्वारा खरड़ से पकड़े गए आरोपी विपन को ऊना पुलिस कस्टडी ट्रांसफर से लेना चाहती है। शनिवार को अदालत में अर्जी दायर की गई, तिथि तय होना बाकी है। आरोपी की भूमिका अहम मानी जा रही है और पूछताछ से बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस उसके सहयोगी की भी तलाश कर रही है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कोर्ट में अर्जी की पुष्टि की।