बुरहनपुर में गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर्व पर उतावली नदी के तट पर होने वाली नमाज की तैयारी शुरू हो गई। प्रशासनिक अफसरों ने दोनों स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोमवार दोपहर 1 बजे अफसरों की टीम ने उतावली नदी स्थल, राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाटके साथ हतनूर पुल पर भी पहुुंचकर निरीक्षण किया।